हिन्दीं मॆं मेरा पहला ब्लौग
मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि गूगल कि वजह से मैं आज हिंदी मैं एक ब्लौग पोस्टिंग लिख रहा हूँ। बचपन से मुझे हिंदी मॆं लिखना पसंद है लेकिन संगणकों (कंप्यूटर) के साथ हिंदी मॆं लिखना पहले इतना आसान नहीं था। खैर और समय खराब ना करते हुए या तो मुझे यह सोचना पड़ेगा कि मॆं आगे क्या लिखूं या फिर मुझे अभी लिखना बंद करना पड़ेगा। मुझे लग रहा है दूसरा ओप्शन (हिंदी शब्द नही मिल रहा) ही लेना पड़ेगा।
3 Comments:
bilkul...bas fark ye hai ki maine tumhare vichaar tumse 1 mahine pahle hi chura liye the ;-)
अच्छा विचार है | हिन्दी शब्द को "विकल्प" हो सकता है |
Yahh..i was able to read ur hindi :D I still got it!!
Post a Comment
<< Home